लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में पुलिस आतंकी एंगल से भी छानबीन कर रही है. पुलिस ने हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (ahmad murtaza abbasi) से पूछताछ के दौरान उसका नाम, वह मंदिर में क्यों गया, पुलिसकर्मी पर हमला क्यों किया, जैसे कई सवाल पूछे. जिसके अब्बासी ने एक कट्टरपंथी की तरह उत्तर दिए. पुलिस ने अब्बासी से पुछा- तुम्हारा पूरा नाम क्या है? जवाब- मुर्तजा, मुर्तजा अहमद अब्बासी, अल्लाह का बंदा - तुम्हारे पिता क्या काम करते हैं? जवाब - अब्बू रिटायर हो चुके हैं और मैं उनके साथ रहता हूं. - तुम कितना पढ़े हो ? जवाब - आई एम कैमिकल इंजीनियर. - तुमने अरबी उर्दू कहां सीखी? जवाब- छोटा था तो घर पर सीखी, पर अब यूट्यूब से सीख रहा हूं. - मंदिर क्यों गए थे? जवाब- मुझे अल्लाह की राह में जान देने का मन कर रहा था. - सिपाहियों पर हमला क्यों किया? जवाब.. मुझे देखकर वो लोग घूर रहे थे, जिस पर मुझे गुस्सा आ गया. फिर अल्लाह के लिए जान देने का मन हो गया. - यह इतना महंगा laptop क्यों खरीदा था? जवाब- App develop करने के लिए खरीदा था. मोबाइल पर वीडियो अच्छे नहीं दिखते. बता दें कि अब्बासी पर मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं. पहला मामला गोरखनाथ थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने crime no 60/2022, लूट, हत्या की कोशिश, 7CLA की धारा में दर्ज करवाया है. वहीं, दूसरा प्रकरण मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC के हेड कान्स्टेबल विनय कुमार मिश्रा ने दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से एक नहीं तीन धारदार हथियार बरामद हुए थे. अहमद दो बांका और एक चाकू लेकर मंदिर में घुसा था. उसने एक बांके से हमला किया था. दूसरा बांका और चाकू बैग में छुपा कर रखे थे. ISIS से ताल्लुक, मोबाइल में मिले 'जिहादी' वीडियो.., जानिए कौन है गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला 'मुर्तजा अब्बासी' 'गोरखपुर मंदिर पर हमला, एक आतंकी साजिश..', प्रेस वार्ता में बोली यूपी पुलिस- आरोपी ने 'अल्लाह हु अकबर' नारा लगाया अल्लाह-हु-अकबर चिल्लाते हुए हथियार लेकर 'गोरखपुर मंदिर' में घुसा मुर्तजा, दो पुलिसकर्मियों पर किया वार., देखें Video