लखनऊ: गैंगस्टर विकास दुबे और उसके संबंधियों की 50 करोड़ की 10 संपत्तियों को यूपी सरकार ने सील कर दिया गया है। इसके साथ ही यूपी पुलिस ने दो कारों सहित दस वाहनों को जब्त करके थाने में खड़ा करा दिया है। जब्त संपत्तियों में अधिकतर कृषि भूमि है। सभी में रिसीवर तहसीलदार बिल्हौर द्वारा सील लगाकर चाभी थाने के मालखाने में जमा करा दी गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अदालत ने गैंगस्टर विकास दुबे की कानपुर, लखनऊ और कानपुर देहात की लगभग 67 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया था। तहसीलदार बिल्हौर को रिसीवर नियुक्त किया गया था। सोमवार को तहसीलदार बिल्हौर ने विकास दुबे, पिता रामकुमार दुबे, पत्नी रिचा दुबे, उसके बेटे आकाश दुबे, शांतनु दुबे, बहनोई दिनेश कुमार तिवारी, बहन चंद्रकांती, रेखा दुबे और करीबी गोविंद सैनी की संपत्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें सील किया है। कृषि भूमि पर चारों ओर बल्ली और लाल रंग का रिबन लगाकर सील किया गया है। इसी प्रकार मकान पर ताला डाल दिया गया है। तहसीलदार बिल्हौर लक्ष्मी नारायण बाजपेई ने जानकारी दी है कि खोदन, रामपुर सखरेज, बसेन, भीटी, बिकरू, सकरवा में कृषि भूमि, चौबेपुर कला, मालौ में प्लाट को सील किया गया है। इसी प्रकार दो कार, दो ट्रैक्टर, ट्राली, थ्रेसर, रोटावेटर, बाइक, कल्टीवेटर सहित 10 वाहन सील करके उनको थाने में खड़ा कराया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस मेडल से हटाई गई शेख अब्दुल्ला की तस्वीर..., भड़क गई नेशनल कॉन्फ्रेंस विस्मय के पति को 10 साल की कैद, युवती ने फांसी पर लटककर दी थी जान कट्टरपंथी इस्लामी संगठन PFI की रैली में हिन्दुओं और ईसाईयों के खिलाफ नफरती नारे, हिरासत में कार्यकर्ता