बृहस्पतिवार की रात 12 बजे से उत्तर प्रदेश रोडवेज की सभी बसों में किराया बढ़ा दिया गया है. साधारण सेवा की बसों से लेकर वोल्वो, शताब्दी और जनरथ बसों में 10 प्रतिशत किराया बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. अलग-अलग श्रेणी की बसों में किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है. शाम को मुख्यालय से आदेश आने के बाद टेक्निकल टीम ने ईटीएम मशीनों में बढ़ा हुआ किराया फीड करने का काम प्रांरभ कर दिया है. ''अंतरिक्ष में काफी बढ़ी भारत की ताकत, अब समुद्री क्षेत्र में ताकतवर बनने की जरुरत'' मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह यूपी रोडवेज की बोर्ड बैठक हुई थी. इसमें बसों का किराया 10 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. इसके बाद प्रस्ताव को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) के पास भेजा गया. नवजोत सिंह सिद्धू की लंबे समय से बोलती बंद, हाईकमान से सहारा मिलने की उम्मीद धूमिल अपने बयान में रोडवेज अफसरों का कहना है कि एसटीए का अनुमोदन मिलने के बाद मुख्यालय ने किराया बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. 10 प्रतिशत के हिसाब से किराए में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से इजाफा हुआ है. नोएडा से आगरा के किराए में करीब 22 रुपये बढे़ हैं. जम्मू कश्मीर के चार बड़े नेताओं की रिहाई आज संभव, धारा 370 हटने के बाद से हैं नज़रबंद अब इन दरों से लिया जाएगा किराया साधारण सेवा- 105 पैसे प्रति किलोमीटर जनरथ-1- 133.35 पैसे प्रति किलोमीटर जनरथ-2- 157.50 पैसे प्रति किलोमीटर वातानुकूलित स्लीपर- 210.01 पैसे प्रति किलोमीटर वोल्वो व स्कैनिया- 232.11 पैसे प्रति किलोमीटर कोटा में युवती का अपहरण के बाद रेप, फिर जबरदस्ती बना दिया मुस्लिम और.... महिलाओ की भागीदारी बढ़ाने के हुए कई प्रयास, देश के उत्थान में पहले से ज्यादा नारी का सशक्त रूप आएगा नजरDGP ओपी सिंह ने एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण पर साधा निशाना, कहा-वायरल वीडियो की जांच...