यूपी वासियों के लिए ख़ुशख़बरी, 10000 करोड़ के निवेश के साथ लागू होगी जैव ईंधन नीति

नोएडा।  देश में पेट्रोल डीज़ल की लगातार आसमान छूती कीमतों के बीच  उत्तर प्रदेश के लोगों को सरकार की ओर से जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। इस राज्य में सरकार जल्द ही जैव ईंधन नीति लागू करने वाली है जिसके लिए 10000 करोड़ के भारी निवेश की भी योजना की जा रही है। 

सरेआम प्रियंका ने खोली अपनी ही पोल, सुनकर हैरान रह गये निक

यह जानकारी शनिवार को उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने एक कार्यक्रम में साझा की है। उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार जल्द से जल्द जैव ईंधन नीति लागू करने वाली है और इस  सरकार के पास प्रोजेक्ट के लिए 10000 करोड़ के भारी निवेश के प्रस्ताव भी आए हैं जिन्हे  जांच के बाद जल्द ही मंजूर कर लिया जाएगा। अनूप चंद्र ने यह बाते लखनऊ की इंदिरा गांधी कला केंद्र में वायु प्रदूषण विषय पर आयोजित एक समारोह में जनता को संबोधित करते हुए की है। 

Couple Goal: सोनम के पल्लू से बंधे नजर आए आनंद आहूजा

मुख्य सचिव अनूप चंद्र के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में अक्सर कृषि संबंधी अपशिष्ट और कचरे से बायोएथनॉल नामक एक पदार्थ बनाया जाएगा जो पेट्रोल की तरह ऊर्जा का कार्य करेगा। गौरतलब है कि  अबतक कृषि संबंधी कचरों और पुआलों को जलाने पर अक्सर जुर्माने जैसी कड़ी कार्रवाई की जाती थी। 

ख़बरें और भी 

DEA सेक्रेटरी सुभाष गर्ग ने ईंधन के बढ़ते दामों को बताया 'अल्पकालिक'

विश्व जैव ईंधन दिवस 2018: पीएम मोदी बोले, जल्द ही जैविक कचरे से बनाएंगे ईंधन

एक और बीजेपी मंत्री का विवादित बयान, बोले- सुप्रीम कोर्ट हमारा है

Related News