लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में विधवा पेंशन के नाम पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है, आठ महीने पहले शादी हुई पत्नी के खाते में आई विधावा पेंशन देखने के बाद पति के भी होश उड़ गए. इसका खुलासा तब हुआ, जब नवविहित पत्नी ने बैंक जाकर पूरे मामले की जानकारी ली, तो पता चला हुआ कि उसके अलावा लगभग 22 महिलाऐं इस तरह से पेंशन का लाभ ले रही हैं, जबकि उनके पति जीवित हैं. हवाई सफर हुआ महंगा, 86 प्रतिशत तक बढ़ा किराया, यह है वजह दरअसल, बट्सगंज के रहने वाले संदीप कुमार महमूदाबाद ब्लॉक के जाफरपुर गांव में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है, आठ माह पूर्व उसने जिले के परसेंडी ब्लॉक के शेरपुर सरांवा में रोहन लाल की पुत्री प्रियंका से विवाह किया था, जब संदीप ने ससुराल में अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट डीटेल पता की, तो पता चला कि 28 सितंबर को पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए उसकी पत्नी के खाते में 3 हजार रुपये ऐ हैं. जानकारी ली तो पता चला कि ये पैसे प्रोबेशन विभाग से विधवा पेंशन के तौर पर भेजे गए हैं. प्रेस आज इतनी स्वतंत्र है की इमरजेंसी को भी फेल कर सकती है- अरुण जेटली संदीप ने जिला प्रोबेशन अफसर को पुरे घटनाक्रम के बारे में बताया और पूछा कि मेरे जीवित रहते हुए ही मेरी पत्नी के खाते में विधवा पेंशन की रकम कैसे आई है. उन्होंने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो संदीप ने डीएम के पास पहुंचकर शिकायत की, साथ ही कहा कि इस मामले पर उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं. डियम द्वारा तलब किए जाने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि प्रियंका को विधवा पेंशन दिए जाने के मामले की जांच कराइ गई है, इसमें दफ्तर में नियुक्त संविदा कर्मचारी सौरभ का हाथ पाया गया है, जिसके बाद उसे नौकरी से निकल दिया गया है, साथ ही उन्होंने अन्य मामलों में जांच का आश्वासन भी दिया. खबरें और भी:- उत्तरप्रदेश: अब प्रयागराज से दिल्ली तक चलेंगे पानी के जहाज यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच अब डेबिट कार्ड से नहीं होगा फ्रॉड, बैंक देंगे ये सुविधाएं