लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस साल काफी कम वर्षा हुई है, जिससे किसान परेशान हैं. सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार 62 जिलों में सूखे जैसे हालात बन गए है. इसके कारण कई जगहों पर धान की फसल के सूखने और जमीनों में दरारें पड़ने की तस्वीरें भी देखने को मिली हैं. सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का इस्तेमाल भी बढ़ गया है. अब योगी सरकार किसानों को दलहन-तिलहन और सब्जी के बीज भी फ्री में मुहैया करा रही है. किसानों को बीच फ्री बीज मिनिकिट के वितरण की शुरुआत भी हो चुकी है. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने सूखे से प्रभावित किसानों से बिजली बिल की वसूली को स्थगित कर दिया था. इसके बाद राजस्व वसूली भी स्थगित कर दी थी. इसके साथ ही किसानों को राहत देने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बढ़ाने का फैसला लिया गया है. वहीं, सिंचाई विभाग को नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया है. कम वर्षा के कारण इस बार किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति से निपटने के लिए यूपी की योगी सरकार ने किसानों को 20 हजार सोलर पंप देने का निर्णय लिया है. किसानों को ये सोलर पंप पहले आओ पहले पाओ के आधार किसानों को ये सोलर पंप वितरित किए जाएंगे. यहीं नहीं ट्यूबवेल खराब होने की स्थिति में 36 घंटों के भीतर सुधारा जाएगा. Koo App डबल इंजन की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में कर्ज के तले दबे हुए किसान बंधुओं को राहत दी है। साथ ही, प्रदेश में किसानों भाइयों के लिए हमने बिजली का बिल भी आधा किया है। View attached media content - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 25 Sep 2022 Koo App गोमाता की रक्षा भी हम कर पाएंगे... View attached media content - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 25 Sep 2022 Koo App किसान बंधुओं के परिश्रम और पुरुषार्थ का परिणाम है... View attached media content - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 25 Sep 2022 Koo App मैंने कहा, अन्नदाता किसान निराश नहीं होना चाहिए... View attached media content - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 25 Sep 2022 Koo App श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पावन जयंती के अवसर पर आज लखनऊ से प्रदेश के विभिन्न राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों हेतु 21 ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी किसान बंधुओं को हार्दिक बधाई! View attached media content - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 25 Sep 2022 Koo App श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए सरकार की संवेदना को झकझोरने का कार्य किया था। आज डबल इंजन की भाजपा सरकार उनके ’अंत्योदय’ के संकल्प को पूर्ण कर रही है। View attached media content - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 25 Sep 2022 Koo App अंत्योदय से अर्थव्यवस्था तक इंफ्रास्ट्रक्चर से इंडस्ट्री तक कामगार से किसान तक सुरक्षा से शिक्षा तक आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में ’नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ नव-निर्माण की स्वर्णिम पटकथा लिख रहा रहा है। ’सबका साथ-सबका विकास’ का ध्येय लिए यह डबल इंजन की भाजपा सरकार है, जो कहेगी, वह करेगी। - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 25 Sep 2022 सूखे और विभिन्न आपदाओं से जिन भी किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उनके लिए भी योगी सरकार ने राहत भरा निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को 'मेरी पॉलिसी मेरा हाथ' का प्रमाण पत्र बांटा जा रहा है. इसके साथ ही पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को सोलर सिंचाई पंप का स्वीकृति पत्र दिए जा रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान पंचायतों और सहकारी समितियों को सोलर पंप लेने पर 60 फीसद तक सब्सिडी प्रदान की जाती है. इसके साथ ही सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए सरकार से 30 फीसद का लोन भी सस्ते दर पर दिया जाता है. किसानों को इस प्रोजेक्ट का सिर्फ 10 फीसद खर्च करना होता है. इसका फायदा उठाकर किसान अपनी फसलों की सिंचाई की समस्या का समाधान कर सकता है. इसके साथ ही आय का अलग स्रोत भी विकसित कर सकता है. बिकरू कांड: विकास दुबे की पत्नी के नाम दर्ज अंतिम प्रॉपर्टी भी हुई जब्त, 150 करोड़ की संपत्ति सील ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसा तेज रफ़्तार ट्रक, 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 15 घायल तमिलनाडु में एक और RSS कार्यकर्ता के घर फेंके गए बम, अब तक 20 पर हो चुका है हमला