देहरादून: द्वाराहाट इंटर कॉलेज के ऊपर प्राचीन थरप की धूंणी में खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा मिली है. नगर पंचायत की तरफ से इन दिनों धूंणी के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. नगर पंचायत गुफा को ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करेगी. नगर पंचायत के हाट वार्ड स्थित डीआईसी के ऊपर थरप की धूंणी है. इन दिनों यहां नगर पंचायत की तरफ से सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है. खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा दिखी, जिससे वह भी हतप्रभ रह गए. यह गुफा डेढ़ फुट चौड़ी और सात फुट लंबी बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसका पता चलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई. जंहा लोगों का कहना है कि प्राचीन समय में धूंणी में ध्यान लगाने के लिए यह गुफा बनाई गई होगी. सूचना मिलने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल शाह ने भी गुफा का निरीक्षण किया. द्वाराहाट नगर का पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व रहा है. यहां पूर्व में भी कई गुफा मिल चुकी हैं. हम आपको बता दें कि धूंणी के पास गुफा मिली है. वहीं इसे भविष्य में ध्यान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे क्षेत्र का पर्यटन विकास भी होगा. द्वाराहाट क्षेत्र आध्यात्मिक और पुरातात्विक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. यूपी में सर्दी ने ढाया कहर, ठंड की वजह से 30 लोगों ने गवाई जान नागरिकता कानून: एक्शन मोड में सरकार, हिंसा के कई आरोपियों को भेजा गया वसूली का नोटिस तीन महीने से लापता है हिमाचल का 22 वर्षीय जवान, भाजपा सरकार नहीं ले रही सुध