देहरादून। बारिश और भूस्खलन से उत्तराखंड के हालात काफी खराब हो गए हैं। यहाॅं पर गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद हो गया था जिसे अब बीआरओ और जिला प्रशासन द्वारा सुचारू करवाया गया है। दरअसल इसके लिए एक वैली ब्रिज तैयार कर मार्ग को खोल दिया गया है। यह मार्ग लगभग 48 घंटे बाद खुला। उत्तराखंड में हुई बारिश् और भूस्खलन से हालात खराब हो गए। ऐसे में नेशनल हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हो गई थी। मार्ग बंद होने के कारण यहाॅं पहुंचे यात्रियों को विभिन्न आश्रमों में ठहराया गया था। मगर अब रास्ता खुलने से सभी ने राहत की सांस ली है। अब क्षेत्र में भारी और हल्के वाहन अपनी गति से चलने लगे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड में बारिश को लेकर 4 दिन का अलर्ट जारी किया गया है। हालात ये है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में नदी खतरे के निशान के उपर बह रही है। लोगों को तटों की ओर जाने से रोक दिया गया है। चमोली में दाखिल हुए चीन के सैनिक, भारत ने किया विरोध चीन की घुसपैठ के खिलाफ भारत बना रहा उत्तराखंड में बंकर्स मुंबई, गुजरात सहित देश हुआ पानी पानी, कई जगह बाढ़ जैसे हालात