लगातार बर्फ़बारी और बारिश की मार से परेशान हुआ उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन यानि आज शनिवार 7 मार्च 2020 को भी मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई. जंहा मार्च में जनवरी जैसी ठंड पड़ रही है. वहीं राज्य के अधिकतर मैदानी इलाकों में बीते शुक्रवार यानी 6 मार्च 2020 से ही मौसम खराब है. जंहा यह भी कह अजा रहा है कि शनिवार सुबह भी इन इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी रही. देहरादून में भी रुक-रुक कर बारिश जारी है. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां भी मौसम खराब है. तापमान में कमी आने की वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शनिवार सुबह केदारनाथ, बदरीनाथ , नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर और उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी टॉप, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, थराली, चौरंगीखाल और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई.   गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग बर्फबारी के कारण अवरुद्ध:  मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्रीधाम सहित यमुना घाटी में रातभर बारिश हुई जो सुबह से थमी हुई है. गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गया है. बड़कोट- फूलचट्टी से ऊपर जानकीचट्टी तक बर्फबारी से मार्ग अवरुद्ध है. लंबगांव मोटर मार्ग धनपुर के बीच मलबा आने से बंद हो गया है. टिहरी जिले में घनसाली टैक्सी पार्किंग के पास सुबह पहाड़ी से पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. कोई जन हानि नहीं हुई है.

श्रीनगर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी में रात भर हुई बारिश आज सुबह थमी. हालांकि यहां अभी बादल छाए हैं. फिर बारिश होने की संभावना बनी हुई है. हरिद्वार, रुद्रपुर, चंपावत, रामनगर,  भीमताल, काशीपुर, नैनीताल, पहाड़पानी, पंतनगर, रानीखेत, डीडीहाट, जसपुर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है. बागेश्वर में बादल छाए हुए हैं.

योगी राज के तीन साल पूरे, घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनवाएँगे विधायक-सांसद

शादी में पटाखे चलाने को लेकर हुआ विवाद, हुई एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं हुई रद्द

Related News