ऑफिस के कामों में मन नहीं लगने का हो सकता हैं ये दोष

ऑफिस में यदि आपका मन अशांत रहता हैं आपको छोटी-छोटी बात पर चिढ आने लगती हैं या फिर आपका काम करने में मन नहीं लगता हैं जिससे आपका मन निराश रहता हैं, दरअसल आपका ऐसा व्यवहार वास्तुदोष के कारण भी ऐसा हो सकता है, बताया जाता हैं कि आस पास अगर वास्तुदोष है तो आपके अंंदर इस तरह की भावनाये आ जाती हैं और आपको हर छोटी-छोटी बात पर चिढ होने लगती हैं.

अगर आप वास्तुदोष से निकलना चाहते हैं तो इन उपायों के जरिये आसानी से बाहर आ सकते हैं. वास्तुशास्त्र के मुताबिक़ अगर आपको ऑफिस में नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है तो आप अपने घर में नमक से 27 दिन तक लगातार पोंछा लगवाएं. माना गया हैं कि ऐसा करने से आप थका हुआ महसूस नहीं करेंगे और आपका मन काम करने में भी लगा रहेगा.

अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम की बात कर रहें हैं तो आपको पूर्व में बैठकर ही करें इसे बेहतर माना गया हैं. इसके अलावा ये भी बताया गया हैं कि अगर आपकी जन्मतिथि में जल तत्व कमजोर है तो ‌ऑफिस में सेलिंग चिप या डॉलफिन की तस्वीर लगाएं. ऐसा करने से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा और ऑफिस के कामों में अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएंगे.

ये भी पढ़े

गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता हैं तो कीजिये इस मंत्र का जाप

जूते-चप्पल चोरी होना देता हैं इस बात का संकेत

टोटकों को बेअसर करने के तरीके

 

Related News