नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज टीका लगवाने के लिए पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराए जाने की अनिवार्यता के सिस्टम पर सवाल उठाया है. कांग्रेस सांसद का कहना है कि सेंटर पर जाने वाले प्रत्येक शख्स को कोरोना वैक्सीन लगना चाहिए, ऑनलाइन पंजीकरण ही काफी नहीं है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काफी नहीं. वैक्सीन सेंटर पर वॉक-इन करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए. जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है." वैक्सीन के लिए सिर्फ़ online रेजिस्ट्रेशन काफ़ी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर walk-in करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटर्नेट नहीं है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 10, 2021 दरअसल, हाल ही में शीर्ष अदालत ने भी टीकाकरण से पहले कोविन ऐप पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाने की जरूरत पर सवाल उठाए थे. न्यायालय ने कहा था कि नीति निर्माताओं को जमीनी वास्तविकता से वाकिफ होना चाहिए और 'डिजिटल इंडिया' की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए. अदालत ने कहा था कि, 'आपको देखना चाहिए कि पूरे देश में क्या हो रहा है. जमीनी हालात आपको पता होने चाहिए और उसी के अनुसार नीति में बदलाव किए जाने चाहिए. अगर हमें यह करना ही था तो 15-20 दिन पहले करना चाहिए था.' राहुल गांधी ने हाल ही में टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त टीका मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद सवाल किया कि यदि टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर प्राइवेट अस्पतालों को पैसा क्यों लेना चाहिए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'एक साधारण सवाल: यदि टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों को पैसे क्यों लेने चाहिए.' वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध दक्षिण अमेरिकी देश के खिलाफ व्यापक हमले का हिस्सा हैं: विदेश मंत्री 12 जुलाई से शुरू होगा असम विधानसभा का पहला बजट सत्र, उससे पहले होगी BSC की बैठक फेसबुक ने प्रमुख स्वास्थ्य संगठनों के साथ बनाया 'अलायंस फॉर एडवांसिंग हेल्थ ऑनलाइन'