बहुत ही ऐसी खबरें और रीती रिवाज सामने आते हैं जो हमे हैरान कर देते हैं. कई बार बात आदिवासी लोगों या पिछड़े लोगों की भी होती हैं जहाँ पर उनके अपने ही रीती रिवाज चलते हैं. आज हम एक और ऐसा ही कुछ बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी चौंज जायेंगे. दरअसल, जहाँ पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मनाने में व्यस्त रहती है वहीँ कुछ आदिवासी भी इस दिन को अलग तरह से मनाते हैं. हमारे यहाँ वैलेंटाइन डे पर कपल एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और अपने रिश्ते को और भी आगे बढ़ाते हैं. यानि ये दिन सर्फ प्यार करने वालों के लिए होता है. ऐसा नहीं है ये सिर्फ शहरों में ही मनाया जाता है बल्कि आदिवासी क्षेत्र में भी मनाया जाता है. आपको बता दे, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के आदिवासी भी वेलेंटाइन डे को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. यहाँ की अबूझमाडिया जनजाति के लोग वैलेंटाइन डे के दिन एक दूसरे से प्यार का इज़हार तो करते ही हैं साथ ही अगर लड़की मान गयी तो शादी भी कर लेते हैं. इससे तो यही साबित होता है कि ये हमसे चार कदम आगे हैं. यहाँ पर ऐसी प्रथा है अगर लड़का किसी लड़की को इस दिन तोहफा देदे और लड़की उसे अपना ले तो वो दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं. जहाँ दुनिया भर में लड़के लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए फूल देते हैं वहीँ यहाँ के लड़के लड़ी को इम्प्रेस के लिए पान के बीड़े, चूड़ी, फीता और पटका जैसी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं. धुरवा जनजाति के युवक बांस से बनी खूबसूरत टोकरियों तथा बांस की कंघी भेंट करते हैं. इस बात का जवाब लड़की सुनहरे चांदी जैसे रंग की पट्टियों वाली लकड़ी की कुल्हाड़ी देकर देती है. दोनों अगर एक दूसरे के तोहफे को कुबूल कर लेते हैं शादी बड़ी ही धूम धाम से की जाती है. इनके यहाँ वैलेंटाइन डे का दिन खास होता है लेकिन इसके अलावा भी ये किसी भी दिन शादी कर सकते हैं लेकिन इसकी प्रथा कुछ ऐसी ही रहती है. चीन में इस शख्स ने रातों रात चुराई सड़क, उसके बाद किया ऐसा Videos : पद्मावत का 'खलीबली' इन वर्शन से मचा रहा खलबली घर में बना टॉयलेट तब दुल्हन ने की शादी