वैसे तो वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए होता हैं जिसे वो मिलकर और भी खास बना लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि आप इस दिन को मना नहीं सकते. जी हाँ, अगर आप भी अकेले है सही जगह आये हैं आप. हम आपको बताने जा रहे हैं सिंगल्स को किस तरह करना चाहिए. हम आपको वैलेंटाइन डे के इस ख़ास दिन के अकेलेपन को दूर करने के लिए कुछ Tips बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप अकेले ही वैलेंटाइन डे मना सकते है. खुद को दे तोहफा : इंसान को सबसे पहले खुद से प्यार करना चाहिए तभी वो दूसरों से भी कर सकता है. खुद से प्यार करेंगे तो खुद को टफ्फा भी दे पाएंगे. इसी तरह आप अपना वैलेंटाइन डे सेलेब्रेट कर सकते है. अकेले वैलेंटाइन्स डे मनाने का ये आईडिया आपने भी नहीं सोचा होगा. ओल्ड एज होम : अकेले रहकर वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने का तरीका है आप उन लोगो के साथ समय बिताएं जो अकेले है. इसी के साथ ही आप अनाथ बच्चो के साथ भी वैलेंटाइन डे मना सकते हैं. परिवार-दोस्तों के साथ : ये जरुरी नहीं कि वैलेंटाइन डे सिर्फ BF/GF ही मना सकते हैं. आप अपने दोस्तों या फिर माता-पिता के साथ भी इसे मना सकते हैं और इस दिन को रोज़ से खास बना सकते हैं. ऐसा करने से आपका वैलेंटाइन डे स्पेशल हो जायेगा. ये टिप्स बना सकते है आपके वैलेंटाइन डे को सबसे बेहतर और प्यारभरा Valentine's Day : भूल कर भी न करें ये गलतियां वरना हो सकता है बुरा valentine Day : इन राशियों की गर्लफ्रेंड निभाती है सबसे अच्छे रिश्ते