सभी कपल्स को तो बस फरवरी महीने का ही बेसब्री से इंतजार रहता है. हर लवर प्यार के महीने को अपने पार्टनर के साथ खास बनाना चाहता है. 14 फरवरी को तो सभी लोग एन्जॉय करते है लेकिन इस दिन के सेलिब्रेशन को खास बनाने के चक्कर में आप सभी इसके पहले के कुछ खास दिन ना भूल जाए. चलिए आज हम आपको बताते है उन खास दिनों के बारे में- 7 फरवरी रोज डे- प्यार की शुरुआत गुलाब का फूल देने से होती है. अपने पार्टनर को इस दिन रोज़ देना बिलकुल भी ना भूले. 8 फरवरी प्रोपोज़ डे- अब अगर आप किसी से प्यार करते है तो जाहिर सी बात है उससे अपने प्यार का इज़हार तो करेंगे ही न. तो इस दिन आप अपने पार्टनर को आई लव यू तो जरूर कहे. 9 फरवरी चॉकलेट डे- लड़कियों को सबसे ज्यादा चॉकलेट पसंद होती है तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस दिन चॉकलेट जरूर खिलाए. 10 फरवरी टेडी डे- बॉयफ्रेंड के बाद टेडी ही लड़कियों का साथी होता है तो इस दिन आप उन्हें टेडी जरूर गिफ्ट करे. 11 फरवरी प्रॉमिस डे- प्यार में कपल्स के बीच आपस में विश्वास होना सबसे ज्यादा जरुरी होता है. इसलिए आप अपने पार्टनर से प्यार निभाने का वादा जरूर करे. 12 फरवरी हग डे- इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर उसे महसूस करवाए कि आप उससे कितना प्यार करते है. 13 फरवरी किस डे- अपने पार्टनर को इस दिन किस करके उससे अपना प्यार जताए. किस करने से आपके और पार्टनर के बीच क़रीबिया भी बढ़ेंगी. 14 फरवरी वैलेंटाइन डे- इन सभी दिनों के बाद ये है वो खास दिन जिसका सभी कपल्स बेसब्री से इंतजार करते है. वैलेंटाइन डे को आप अपने पार्टनर के लिए और खास और यादगार बनाए. वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के पीछे ये है वजह वेलेंटाइन डे पर होने वाला है लड़को का इतना खर्चा इश्क़ वाला लव : वैलेंटाइन्स डे स्पेशल