वाल्मीकिनगर: सोमवार को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटके एक मादा तेंदुए की तार के बाड़े में फंसने से मौत हो गई है. वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को सुरक्षित निकालने की कोशिश की, लेकिन दम घुटने से तेंदुए की मौत हो गयी. तेंदुआ वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र के कांटी उपखंड से भटक कर खेत की ओर चला गया था. डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र कार्यालय मदनपुर से सूचना मिली थी कि मतौराटोला रामपुर गांव में बाड़े में तेंदुए को फंसाया गया है. टीम गठित कर तेंदुए को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. मौत का कारण दम घुटना लगता है. डीएफओ ने कहा कि जंगल के बाहर सेफ्टी जोन के अंदर जानवरों को फंसाने के लिए बाड़ा लगाना अपराध है. जांच कर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद मृत तेंदुए को जला दिया गया. उधर, टाइगर रिजर्व के निदेशक आरबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए डीएफओ अमित कुमार को भेजा गया है. बाड़ा लगाने वाले तत्वों की पहचान कर कार्रवाई होगी.