अगर हिन्दू कैलेंडर को माना जाए तो उसके अनुसार 2 जुलाई 2020 को यानी आज वासुदेव द्वादशी, वामन द्वादशी और प्रदोष व्रत है. ऐसे में इन सभी में पूजन का अपना महत्व होता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं आज के दिन की जाने वाली आरती जिसे करने के बाद आप लाभ पा सकते हैं और अपनी मनोकामना को पूरा करवा सकते हैं. आइए जानते हैं. श्री वामनदेव जी की आरती - ॐ जय वामन देवा,हरि जय वामन देवा l बलि रजा कें द्वारे,बलि रजाके द्वारे सन्त करे सेवा ll ॐ जय वामन देवा,हरि जय वामन देवा l वामन रूप अनुपम छत्र दंड शोभा,हरि छत्र दंड शोभा l तिलक भालकी मनोहर भक्तन मन मोहा ll ॐ जय वामन देवा,हरि जय वामन देवा l आगम निगम पुराण बतावे,मुख मंडल शोभा,हरि मुख मंडल शोभा l करनन कुंडल भूषण,करनन कुंडल भूषण, पार पड़े सेवा ll ॐ जय वामन देवा,हरि जय वामन देवा l परम कृपाला जाके भूमी तीन पड़ा,हरि भूमी तीन पड़ा l तीन पाव है कोई,तीन पाव है कोई बलि अभिमान खड़ा ll ॐ जय वामन देवा,हरि जय वामन देवा l प्रथम पाद रखे ब्रह्मा लोकमें दुजो धार धरा,हरि दुजो धार धरा l तृतीय पाद मस्तक पे,तृतीय पाद मस्तक पे,बलि अभिमान खड़ा ll ॐ जय वामन देवा,हरि जय वामन देवा l रूप त्रिविक्रम हरे,जो सुखमे गावे,हरि जो चित्त से गावे l सुख सम्पती नाना विध,सुख सम्पती नाना विध,हरि जीसे पावे ll ॐ जय वामन देवा,हरि जय वामन देवा l ॐ जय वामन देवा,ॐ जय वामन देवा हरि, जय वामन देवा l शुरू हो चुका है जुलाई का महीना, यहाँ जानिए इस महीने के व्रत और त्यौहार अगर जुलाई में हुआ है आपका जन्म तो जरूर पढ़े यह खबर देवशयनी एकादशी पर करें राशि के अनुसार उपाय