भारतीय रेल की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का ट्रायल आज से शुरू हो गया है। जी हाँ और यह ट्रेन दक्षिण भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड सर्विस होगी, जो कि चेन्नई से मैसूरु तक 497 किलोमीटर का डिस्टेंस कवर करेगी। आप सभी को बता दें कि देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल चेन्नई के एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ है। जी हाँ और इस ट्रेन का नाम चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन है और इसकी एवरेज स्पीड 74 किमी प्रति घंटा की रहेगी, जो कि चेन्नई से मैसूर तक का सफर 6 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी। छावला गैंगरेप और मर्डर केस: हाई कोर्ट ने सुनाई थी फांसी, अब SC ने तीनों आरोपियों को किया बरी आप सभी को यह भी जानकारी दे दें कि ये ट्रेन चेन्नई से बंगलुरू और फिर वहां से मैसूर का सफर तय करेगी। जी हाँ और इसके बीच ये Perambur, Veppampattu, Katpadi जंक्शन, Gudupalli और Malur के रूट से होती हुई जाएगी। खबर है कि वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई सेंट्रल से सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी, जो कि 359 किलोमीटर की रफ्तार के साथ 10 बजकर 25 मिनट पर बंगलुरू सिटी जंक्शन पहुंच जाएगी। इसी के साथ ट्रेन 5 मिनट के लिए जंक्शन पर रुकेगी और इसके बाद 10 बजकर 30 मिनट पर रफ्तार पकड़ेगी और यहां से 137.6 किमी रफ्तार के साथ वो अपने डेस्टिनेशन स्टेशन यानी कि मैसूर 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी। वहीँ इसके बाद वापसी में मैसूर से चेन्नई ये ट्रेन दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर रवाना होगी और 2 बजे पर बंगलुरू पहुंचेगी। 5 मिनट रुककर 3 बजे ये बंगलुरू से चलेगी। वहीं इसके बाद 7 बजकर 35 मिनट पर ये ट्रेन चेन्नई पहुंच जाएगी। इस ट्रेन के केवल दो स्टॉपेज होंगे- बेंगलूरु और कटपड़ी। आपको बता दें कि ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी और बुधवार को नहीं चलेगी। आप सभी को यह भी बता दें, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी इस ट्रेन को 11 नवंबर को हरी झंडी दिखाएंगे। जी दरअसल पीएम मोदी 11 नवंबर को कर्नाटर के दौरे पर होंगे और वहां वो कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्ट करेंगे, जिसमें दक्षित भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है और आज से इसका ट्रायल शुरू हो गया है। यह देश में चलने वाली पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी और इसमें 16 कोच होंगे। ये एक Semi-High-Speed ट्रेन होगी, जिसमें सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन होगा और इसी के साथ ही इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे, एयर कंडीशन चेयर कार कोच होंगे। आप सभी को बता दें कि इसमें इकोनॉमी क्लास के लिए किराया 921 रुपए तय किया गया है और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए इसका किराया 1880 रुपए तय किया गया है। दूसरी तरफ मैसूर और बेंगलुरु के लिए इस ट्रेन का किराया 368 रुपए और 768 रुपए क्रमश: होगा। यूपी पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़कर पीटा, सामने आया Video बाइक सवार पर झपटा भालू, खौफनाक वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे स्वच्छ शहर को मिला यह सम्मान, एआइसीटीएसएल के प्रयासों को मिली सफलता