ज्ञानवापी वीडियो लीक की होगी जांच, सील बंद लिफाफे लेने से वाराणसी कोर्ट का इंकार

लखनऊ: पुण्यनगरी वाराणसी स्थित विवादित ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का वीडियो लीक करने के मामले की जांच से संबंधित प्रार्थना पत्र अदालत ने मंजूर कर लिया है। वादी पक्ष की तरफ से वीडियो लीक की जांच की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया है। वहीं, बंद लिफाफे में मिली सर्वे रिपोर्ट और वीडियो कोर्ट में सौंपने के लिए भी याचिका दी गई थी, मगर उसे अस्वीकार कर दिया गया है। दोनों मामले पर अगली सुनवाई 4 जुलाई को की जाएगी।  

सोमवार की शाम कोर्ट ने हलफनामे के साथ हिन्दू पत्र की चार वादी महिलाओं को सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट और सर्वे का वीडियो दिया था। लिफाफा सौंपने के कुछ देर बाद ही वीडियो लीक हो गया और तमाम मीडिया चैनल इसे चलाने लगे। इससे आहत हिन्दू पक्ष की महिलाओं ने सील बंद लिफाफ कोर्ट में वापस सौंपने और पूरे मामले की CBI जांच की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया।

वादी राखी सिंह के वकील शिवम गौर की ओर से जिला जज की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया। कोर्ट ने जांच की मांग वाले प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए 4 जुलाई को सुनवाई की तिथि मुक़र्रर कर दी है। वहीं, वीडियो लीक होने की वजह से लिफाफा वापस अदालत में सौंपने की मांग कोर्ट ने स्वीकार नहीं की है।

'सब मारे जाएंगे..', कश्मीर में इस्लामी आतंकियों द्वारा की गई शिक्षिका की हत्या पर बोले फारुख अब्दुल्ला

नदी में डूब रहे 8 वर्षीय बचाने की कोशिश में पूरा परिवार डूबा, 5 लोगों की मौत

क्या यही है दिल्ली मॉडल ? पहली बारिश में ही 'जलमग्न' हुई राजधानी, अंडरपास में डूबने से युवक की मौत

 

Related News