बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी कॉमेडी से भी सभी को अपना फैन बना चुके हैं. 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर वरुण धवन आज की युवा पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन चुके हैं. तो इसी के साथ आपको बता दें कि वो आज 32 साल के हो चुके हैं और हम आपको बताने जा रहे हैं उनके बारे में कुछ खास बातें. आइये जानते हैं उनके बारे. 1 वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई हुआ था. 2 वरुण धवन के पिता मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन और बड़ा भाई रोहित धवन हैं. 3 वरुण ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है. 4 बचपन में वरुण धवन को रेसलिंग काफी पसंद थी और वो एक रेसलर बनना चाहते थे. 5 एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वरुण ने निर्माता निर्देशक करण जौहर को फिल्म 'माय नेम इज खान' में असिस्ट भी किया था. 6 वरुण ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग की शुरुआत की. जहां आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग का मुजाहरा पेश किया था. 7 साल 2014 में वरुण की 2 फिल्में 'मैं तेरा हीरो' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' रिलीज हुई थी ,जिसे लोगों ने काफी सराहा था. इसके बाद ही उनके फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गई थी. 8 फिल्म 'बदलापुर' में वरुण ने 40 साल से भी ज्यादा उम्र के 'रघु' का किरदार निभाया था जिसकी दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी तारीफ की थी. 9 वरुण को इंडस्ट्री में सलमान खान और गोविंदा बेहद पसंद हैं, दोनों के फैन हैं वरुण. इसलिए वो इनकी फिल्म के रीमेक करना चाहते हैं. 10 इस साल 2015 में वरुण की डांस की थीम पर आधारित फिल्म 'ABCD 3' आने वाली है जिसकी शूटिंग अभी जारी है. वरुण ने बताई वजह, क्यों कैटरीना ने नहीं किया उनके साथ काम ? Coolie no 1 के लिए वरुण धवन हुए तैयार, बताइ ये बातें आलिया भट्ट ने वरुण धवन के लिए गाया उनका ही लिखा गाना..