वरुणा एक्सप्रेस का इंजन फेल, कई ट्रेनें हुई लेट

लखनऊ. वरुणा एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से कई घंटों तक यात्रियों को परेशानी हुई. कानपुर से लखनऊ आ रही वरुणा एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार शाम पिपरसंड स्टेशन पर अचानक किसी टेक्निकल खामी के चलते फेल हो गया. घंटे भर तक इंजन ठीक न होने से नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा किया. दूसरी ओर घंटों लेट चल रही हमसफर एक्सप्रेस दो घंटे में 12 किमी की दूरी तय पाई. नाराज यात्रियों ने ट्विटर पर शिकायत की.

कई ट्रेनें हुई लेट

अवध असम एक्सप्रेस जहां 17 घंटे लेट हो गई वहीं हिमगिरि एक्सप्रेस 16 घंटे व अमरनाथ एक्सप्रेस 14 घंटे लेट आई. इनके अलावा लेट आने वाली ट्रेनों में पुरबिया 12 घंटे, सद‌्भावना छह घंटे, सरयू यमुना 11 घंटे, पंजाब मेल साढ़े छह घंटे, शहीद साढ़े आठ घंटे, जनता सात घंटे, शहीद नौ घंटे, नौचंदी छह घंटे, सरयू यमुना 11 घंटे, चंडीगढ़ छह घंटे और हरिद्वार-हावड़ा आठ घंटे देरी से आई. इससे इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री खासे परेशान हुए.

शहीद व हिमगिरि एक्सप्रेस आज रद

शहीद एक्सप्रेस (14674) व हिमगिरि एक्सप्रेस (12332) मंगलवार को अपने-अपने आरम्भिक स्टेशनों से ही निरस्त कर दी गई. शहीद एक्सप्रेस जहां अमृतसर से नहीं चल सकी वहीं हिमगिरि जम्मू में ही रद हो गई. इससे बुधवार को शहीद लखनऊ से जयनगर के बीच और हिमगिरि लखनऊ से हावड़ा के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं 23 नवंबर को शहीद एक्सप्रेस (14673) जयनगर से अमृतसर के बीच नहीं चलेगी.

टायरों के निवेश में छुपी प्रगति की गति

अब प्रॉपर्टी को आधार से लिंक करना हो सकता है अनिवार्य

राधे माँ का नया कारनामा

 

Related News