इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि घर में रखा हुआ सामान हमारे जीवन पर असर डालता हैं। जी हाँ और घर के वास्तु (vastu tips) के साथ घर में मौजूद किचन फर्नीचर भी वास्तु में बहुत महत्व रखता है। इसी के साथ हमारे घर में बेड भी एक काफी अहम चीज है जिसका होना हर घर में जरूरी होता है। वहीं वास्तु में पलंग (bed vastu tips) को लेकर भी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। जी दरअसल बेड के नीचे कई लोग फालतू का सामान रख देते हैं हालाँकि ऐसा नहीं करना चाहिए। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि बेड के नीचे क्या नहीं रखना चाहिए? आईना- वास्तु शास्त्र के अनुसार आईने को कभी सिरहाने या बेड के नीचे नहीं रखना चाहिए। जी हाँ और बेड के सामने भी किसी भी तरह का शीशा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से पति पत्नी के संबंधों में अनबन आती है। इसी के साथ ही नींद न आने, बेचैनी जैसी परेशानियां हो (vastu tips for couple) सकती हैं। बेड के नीचे न रखें झाड़ू- अगर आप अपने बेड के नीचे झाड़ू रखते हैं तो तुरंत उसे वहां से हटा दें। जी दरअसल वास्तु के मुताबिक, बेड के नीचे इस तरह की चीजें रखने से हमारे मन मस्तिष्क पर गहरा असर होता है। इसके अलावा ऐसा करने से घर परिवार के सदस्य बीमार रहने लगते हैं आर्थिक परेशानी भी बनी (vastu tips broom) रहती है। जूते-चप्पल - बेड के नीचे जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा सिरहाने की तरफ भी नहीं रखन चाहिए। जी दरअसल वास्तु के अनुसार, इससे जीवन में निगेटिव एनर्जी (vastu tips slippers) आती है। लोहे का सामान- वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके लिए कोई सामान काम का नहीं है तो उसे फेक दें या कबाड़ी को बेच सकते हैं। जी हाँ और अगर बाद में उस सामान की जरूरत पड़ सकती है तो आप उसे भूल से भी बेड के नीचे ना रखे बल्कि कहीं और रख दें। पैसा ही पैसा होने की तरफ इशारा करती हैं हाथ पर मौजूद ये रेखाएं इन 2 राशि वालों के लिए जी का जंजाल होता है काला धागा, गलती से भी नहीं चाहिए बांधना हर बीमारी के लिए अलग-अलग हैं सूर्य देव के मंत्र, यहाँ जानिए सभी के बारे में