कहा जाता है दुनिया का हर इंसान व्यापार में तरक्की चाहता है और वह इसके लिए टोन और टोटके का सहारा भी लेता है और वास्तु में बताए गए उपायों का भी. ऐसे में यदि आप अकेले या फिर किसी के साथ मिलकर कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और उसमे आपको केवल मुनाफ़ा ही चाहिए तो चाइनीज वास्तु फेंगशुई के अनुसार घोड़े के स्टेच्यू को ऑफिस में रख देना चाहिए. कहा जाता है इससे आपको स्फूर्ति, तेज बढ़ोतरी और ताकत का एहसास होगा और व्यापार में तरक्की होगी. वहीं अगर भारतीय वास्तु परंपराओं की मानें तो उसमे भी घोड़े को गति का रूप माना जाता है जो सकारात्मक ऊर्जा देता है. अब आइए जानते हैं व्यवसाय को तरक्की पर ले जाने की कुछ बातें. (1) कहते हैं चाइनीज एस्ट्रोलॉजी में बारह राशियों में घोड़े को सातवां स्थान प्राप्त है और यही कारण है कि इसे काफी अहम माना जाता है. (2) कहते हैं ऑफिस में अपने बिजनेस के हिसाब से इसे जगह देना चाहिए और अगर आप अकेले कारोबार संभालते हैं तो फिर एक ही घोड़ा काफी है लेकिन अगर समूह के साथ व्यापार संचालित हैं तो यह संख्या ज्यादा हो सकती है. (3) कहा जाता है अमूमन 7, 9 या 12 घोड़ों का समूह स्फूर्ति और तेजी का एहसास कराने वाला माना जाता है और उनसे व्यापार में तरक्की होती है. (4) कहते हैं यदि घोड़े मेटल के हों तो वे अच्छे माने जाते हैं और उनके अलावा लकड़ी के घोड़े का भी अच्छा असर होता है. दीपिका और रणवीर की कुंडली में है यह दोष, ज्यादा दिन नहीं टिकेगी शादी जिसे चाहते हैं उसे अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जरूर पढ़े यह मंत्र रात में इस काम को करते ही बढ़ जाएगा प्यार और रोमांस