ये कारण हो सकते हैं आपकी असफलता के पीछे

कई बार ऐसा होता है कि हमारे लगातार मेहनत करने के बावजूद हम सफल नहीं हो पाते हैं और इससे कुछ लोग काफी परेशान हो जाते है. बता दें कि बार-बार असफलता हाथ लगने के पीछे वास्तुदोष भी हो सकते हैं. जी हां शास्त्रों में वास्तुदोष का काफी महत्व बताया गया. ऐसा माना गया है कि जिस पर भी वास्तुदोष का प्रभाव होता है उसे कई परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो बातें जिससे आप पर वास्तु का प्रभाव पड़ सकता हैं.

ऐसा बताया गया है जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता है उस घर में भगवान की कृपा नहीं रहती है, इसलिए अपने घर के आँगन में हर रोज तुलसी का पौधा लगाए और हर रोज तुलसी पूजा करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होगी. इसके अलावा हमेशा घर में हर रोज साफ़ सफाई होनी चाहिए.

माना गया है कि जिस घर में सफाई नहीं होती उस घर में सकारात्मक ऊर्जा कभी प्रवेश नहीं करती. जिस घर में बेकार के टूटे-फूटे सामान और कबाड़ रखे होते हैं वहां पर शान्ति नहीं रहती. यही नहीं बल्कि ज्योतिष में भी ऐसे होना अशुभ माना जाता है.

शाम के समय घर को कभी सूना नहीं छोड़ना चाहिए. ध्यान रहे शाम के वक्त घर के हर कोने में रोशनी जरूर रहनी चाहिए और हर रोज घर में पूजा होनी चाहिए. ये छोटी-छोटी बाते आपके जीवन में खुशहाली भर देंगी.

ये भी पढ़े

मंगलवार का दिन इस राशि के लोगों के लिए लेकर आया खुशखबरी

दांतों के ज़िद्दी दर्द से छुटकारा दिलाते हैं ये नुस्खे

स्वस्थ रहने के लिए रोज करें अरबी का सेवन

 

Related News