मुंबई और आसपास के इलाकों में नजर आने लगा है चक्रवाती तूफान 'वायु' का असर

मुंबई : गुजरात की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान 'वायु' का असर मुंबई और आसपास के कोंकण इलाकों में नजर आ रहा है। इस तूफान के चलते शहर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक वायु तूफान मुंबई से तकरीबन 300 किलोमीटर दूर समुद्र से होते हुए गुजरात के तट से टकराएगा।

सोमनाथ में दिखा वायु चक्रवात का असर, एक की मौत

तेज रफ़्तार से चली हवा 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज हवाओं के चलते बीएमसी को शहर में दो दर्जन से ज्यादा पेड़ों के गिरने की जानकारी मिली है। जिनमें से सबसे ज्यादा पेड़ बोरीवली इलाके में गिरे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में 50 किलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बुधवार को मुंबई के बांद्रा, दादर, खार, अंधेरी सहित अन्य इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। 

इस बार एक नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है चार धाम यात्रा

निचले इलाकों में भरा पानी 

इसी के साथ शहर के निचले इलाकों में पानी भरने की भी जानकारी सामने आ रही है। बुधवार को ही बारिश के चलते थाई एयरवेज का एक विमान रनवे पर साइट लाइट से टकरा गया। हालांकि, इस दौरान बड़ा हादसा नहीं हुआ। तूफान के चलते महाराष्‍ट्र सरकार ने दो दिनों के लिए मुंबई सहित महाराष्‍ट्र के सभी बीच पर लोगों का प्रवेश बंद करने का आदेश दिया है।

पटना के रेलवे यार्ड में ट्रक से कुचलकर दो मजदूरों की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

घर के बाहर सो रहे युवक को हाथी ने पटक-पटक कर मारा

आंधी के कारण तीन लोगों पर गिरा पेड़, एक की मौत 

Related News