अक्सर कहा जाता है कि “फ़िल्म हिट तो सब फिट “यह शब्द किसी को विशेष को परिभाषित करती रहती है पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आये दिन फिल्मे बनती रहती है और हिट भी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं? की फिल्म के हिट होने में उस फिल्म में उसकी कहानी या उस फिल्म के लेखक का कितना अहम योगदान होता है. भोजपुरी सिनेमा में इस समय वीरू ठाकुर एक ऐसा नाम बन गया है, जो लगातार हिट पर हिट फिल्म देने के लिए अपनी ख़ास पहचान बना चुका है. वीरू साल 2015 से फिल्मों में सक्रिय है और अब तक 3 सालों में वे कई हिट फ़िल्में अपने नाम कर चुके हैं. वीरू का जन्म नेपाल के जनकपुर अंचल अंतर्गत सर्लाही जिला (दुलवा गांव) में हुआ था, इनकी प्रारंभिक शिक्षा नेपाल के बीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैम्पस में हुई. बताया जाता है कि वीरू ने अपने कैरियर की शुरुआत एक अकाउंटेंट के रूप में की थी, लेकिन फ़िल्मों में रूचि होने के कारण उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया. आपको बता दें कि महज 25 साल की उम्र में वे अब तक 25 फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं. जिसमे प्रमुख” ज़िद्दी आशिक़,तू ही तो मेरी जान है राधा ,दीवाना-2, ग़दर , निरहुआ सटल रहे ,धड़कन ,भोजपुरिया राजा,सत्या,पवन राजा वांटेड,तू ही तो मेरी जान है आदि शामिल है. अंजना का सेक्सी अवतार देख पागल हुए फैंस, कहा- आपका तो.. बोल्ड एक्ट्रेस काजल ने बरपाया कहर, जमकर वायरल हो रही तस्वीरें VIDEO : आम्रपाली ने जमकर उड़ाई सुपरस्टार की खिल्ली, निरहुआ को कहा-मेरा माल सुपरस्टार ने इस बेहद हॉट एक्ट्रेस के साथ मचाया घमासान, सोशल मीडिया पर ऐसा हुआ हाल VIDEO : कभी नहीं छोड़ेंगे आप माता-पिता का साथ, आखों से आंसू ला देगा यह भोजपुरी गाना