सदन में बोले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू- ‘हर कदम पर सरकार का विरोध करना नहीं होता विपक्ष का काम’

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने बीते शनिवार को सदन में बोलते हुए कहा कि 'विपक्ष की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। विपक्ष को सरकार की आलोचना करने का अधिकार है, वास्तव में ये उनका कर्तव्य भी है, लेकिन इसके लिए उन्हें सही तथ्यों की जानकारी भी होनी चाहिए जिन पर भरोसा किया जा सके।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'केवल रिकॉर्ड बनाने के लिए हर कदम पर सरकार का विरोध करना इसकी विश्वसनीयता को कम करता है।' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'विपक्ष को हर मुद्दे पर अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए। हमारी बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं और हम एक-दूसरे का विरोध भी कर सकते हैं, लेकिन इस बात का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए कि जब देश की बात आए तो उस समय हमें कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंचे या दुश्मन उसका इस्तेमाल कर सकें और कहें कि ऐसी बात भारत के संसद में कही गई है।'

वहीं सदन की कार्यवाही के दौरान सीमित समय का हवाला देते हुए वेंकैया नायडू ने कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि कोई सदन में कितने समय तक बोलता है, बल्कि ये मायने रखता है कि वह क्या बोलता है।' आगे वेंकैया नायडू ने कहा, 'वह सदन की कार्यवाही के दौरान अक्सर यही देखते हैं कि सदस्य अपने विचार रखते हुए बातों को दोहराते हैं। राजयसभा उच्च सदन है और पूरा देश इस सदन की कार्यवाही से प्रेरणा लेता है, ऐसे में सदस्यों का आचरण मर्यादित होना चाहिए।' इसी के साथ उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि 'वे सभी कामकाज को सही तरीके से चलाने के लिए सालों से बनाई गईं सदन की प्रक्रियाओं और सम्मेलनों के नियमों का पालन करें।'

भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, 15 मार्च से इन शहरों के लिए शुरू होगी ट्रैन की बुकिंग

यहां निकली 2385 पदों पर भर्ती, जानिए पूरा विवरण

अकेला बैठकर बातें कर रहा था कपल, लोगों ने कर दी पिटाई

 

Related News