नई दिल्ली: आज हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में वेंकैया नायडू ने भारी जीत दर्ज की है. वेंकैया नायडू को कुल 516 मत मिले है. वही उनके सामने खड़े गोपाल कृष्ण गांधी को 244 मत मिले, जिसमे वेंकैया नायडू यह चुनाव जीतकर आये है. उनके चुनाव जितने पर उनके गांव सहित पुरे देश में जश्न का माहौल है. वेंकैया नायडू के पैतृक गांव नेल्लोर में जहा पठाखे फोड़े जा रहे है, मिठाईया बांटी जा रही है. वही नाच गाने के साथ इस जश्न को मनाया जा रहा है. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित दिल्ली और उत्तर भारत में वेंकैया नायडू के चुनाव जितने पर जश्न मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी वेंकैया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के साथ काम करने को एक अच्छा अनुभव बताया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वेंकैया नायडू राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भागीदारी निभाएंगे. उनके साथ काम करने की यादे अब भी ताजा है. मौजूदा एनडीए सरकार ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वेंकैया नायडू को मैदान में उतारा था. वही विपक्ष से गोपाल कृष्ण गांधी मैदान में थे. आज हुए मतदान में 785 में से 771 सांसदों ने मतदान किया था. जिसमे वेंकैया नायडू ने भारी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही वे देश के 13वे उपराष्ट्रपति के रूप में चुन लिए गए है. पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर वेंकैया नायडू बने देश के नए उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान खत्म, 14 सांसद नहीं कर पाए मतदान पीएम मोदी ने कहा, मुश्किल मुद्दों और विवादों को किया जा सकता है बातचीत के जरिये हल झारखंड में पकड़ाया अंतराज्यीय चोर गिरोह