शुक्र ग्रह यदि परेशान कर रहा है तो शुक्र का दान देकर स्थिति को अनुकूल बनाया जा सकता है। वैसे ज्योतिषी शुक्र दान करने की सलाह तुरंत ही दे देते है, क्योंकि दान करने का फल कभी व्यर्थ नहीं जाता है। शुक्र ग्रह व्यापार व्यवसाय आदि का प्रतीक होता है। इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि शुक्र का दान सफेद वस्तुओं का ही होता है। यह करें दान तो मिले लाभ- सफेद चावल, सफेद रंग का चंदन, सफेद कपड़े, सफेद पुष्प, दही, सुंगधित द्रव्य अर्थात इत्र इत्यादि, शकर आदि का दान यदि दिया जाये तो शुक्र देव प्रसन्न होकर संबंधित जातक को लाभ प्रदान करते है। दान दें तो मन में न हो लालच- कहते है कि दान दिया जाये तो स्वयं के परिवार को भी जानकारी नहीं होना चाहिये, इससे दान देने का फल उत्तम रूप से नहीं मिल पाता है। शुक्र का दान देते समय भी मन में किसी तरह का लालच नहीं होना चाहिये कि दान देने से शुक्र ग्रह हमें लाभ देंगे। इसलिये दान देकर केवल प्रार्थना ही करने की जरूरत है, फल अपने आप मिलना शुरू हो जायेगा। गुरूवार को न दें उधार वरना पछताओगे प्रदेश के 25 हजार मंदिरों का प्रबंधन संभालेगी सरकार