फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से वीनस विलियम्स हुई बाहर

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की वीनस विलियम्स को पहले ही राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा. लेकिन पुरूषों में आठवीं सीड डेविड गोफिन और जापान के केई निशिकोरी ने जीत के साथ पुरूष एकल के दूसरे दौर में अपना कदम रख दिया है.

 

बता दें कि यहाँ सात बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन वीनस को 21 वर्ष के अपने करियर में लगातार पहले राउंड में शिकस्त की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. नौवीं सीड और 37 वर्षीय वीनस को विश्व की 91वें नंबर की चीनी खिलाड़ी वांग कियांग ने 6-4, 7-5 से हराकर बाहर किया. वही चौथी वरीय यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना ने आस्ट्रिया की एजिला टोम्लाजानोविच को 7-5 6-3 से हराकर बाहर किया.

 

गौरतलब है कि अमेरिकी खिलाड़ी वीनस का यह 21वां रोलां गैरों टूर्नामेंट है. एकल में पांचवीं सीड और गत चैंपियन लात्विया की जेलेना ओस्तापेंको को भी पहले ही राउंड में यूक्रेन की कैटरीना कोजोलोवा ने 7-5 6-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. इसके अलावा 22वीं वरीय ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को भी गैर वरीय कजाखिस्तान की यूलिया पूतिनसेवा ने 6-4, 6-3 से हराकर उनका सपना तोड़ दिया. चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने जापान की कुरूमी नारा को तीन सेटों में  1-6 6-3 6-4 से हराकर दूसरे दौर का दरवाजा खोला.

हार के बाद छलका गब्बर का दर्द, दिया करोड़ों भारतीयों का दिल खुश करने वाला बयान

IPL 2018 : इस आईपीएल में यह रहा खास, ऑरेंज-पर्पल कैप सहित तमाम बातें एक नजर में...

IPL 2018 : आईपीएल 11 में कुल रन 19,901, चौकों-छक्कों से ही बने मात्र 11 हजार रन

 

Related News