बेहद खूबसूरत है स्कोडा कोडिएक एसयूवी एल एंड के

स्कोडा ने यूरोप में कोडिएक एसयूवी का नया टॉप वेरिएंट ‘एल एंड के’ बेपर्दा किया है. SUV कारों के बढ़ते बाजार को भुनाने के लिए वैसे भी इन दिनों ऑटो कंपनिया दिन-ब-दिन नए नए प्रयोग कर रही है और R & D के जरिये ग्राहकों के लिए एक से एक मॉडल तैयार कर रही है. इसी मुहीम में स्कोडा की कोडिएक एसयूवी का नया टॉप वेरिएंट ‘एल एंड के’ भी शामिल है जो अपने आप में लक्जरी, कम्फर्ट और पावर का कॉम्बो है. महँगी और शानदार आरामदायक कार के शौकीनों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगी.

जानिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के इस बेशकीमती पेशकश को -  कंपनी ने इस कार को कई शानदार फीचर्स से लैस किया है. इसे जिनेवा मोटर शो-2018 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा स्कोडा कोडिएक एल एंड के वेरिएंट को साल के आखिर तक भारत में लांच किया जाएगा स्कोडा कोडिएक एल एंड के में नया 1.5 लीटर टीएसआई ईवो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 150 पीएस की पावर देता है यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है. मौजूदा मॉडल वाले 2.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन को भी अपडेट किया गया है जिससे पहले इसमें 180 पीएस की पावर मिलती जो अब 190 पीएस हो गई है

जिनेवा मोटर शो में मर्सिडीज की GT को देखेगी दुनिया

नई ऑटोमोबाइल पॉलिसी में ग्रीन मोबिलिटी पर जोर

आ रही है हुंडई की फ्लैगशिप कार सेंटा फे

 

 

Related News