गूगल जल्द ही जारी करेगा नूगा का अपडेट इन स्मार्टफोन के लिए

नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ही गूगल ने अपने लेटेस्ट एंड्राइड 7.0 नूगा का अपडेट 7.1.1 नूगा जारी किया था जिसे अब रोल आउट करना शुरु कर दिया गया है. हालांकि अभी तक यह केवल गूगल के ही स्मार्टफोन में अगले कुछ हफ्तों में नेक्सस 6, नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6पी, नेक्सस 9, पिक्सल,पिक्सल एक्सएल, नेक्सस प्लेयर, पिक्सल सी और जनरल मोबाइल 4जी (एंड्रॉयड वन) डिवाइस में उपलब्ध होगा. इस नए अपडेट में आपको सिक्योरिटी से जुड़े अपडेट देखने को मिलेंगे.

अगर इस नए अपडेट को देखे तो एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट जेंडर इक्वालिटी को लेकर नए इमोजी दिए जा रह है, इसके अलावा, गूगल के पिक्सल फोन में लॉन्च किए गए नए इमोजी अब एंड्रॉयड नूगा सपोर्ट वाले सभी डिवाइस में उपलब्ध होंगे.

इसके साथ ही गूगल ने सपोर्ट करने वाले एप्लिकेशन में सीधे कीबोर्ड के जरिए जिफ़ इमेज सपोर्ट भी दिया है, कुछ ऐप गूगल अलो, गूगल मैसेंजर और हैंगआाउट के जरिए जिफ़ सपोर्ट करेंगे. इसके अलावा होम स्क्रीन पर ऐप शॉर्टकट भी दिखेंगे.आइकन को देर तक दबाए रखने के बाद कोई एक्शन लॉन्च कर सकते

 

रिलायंस जिओ एप्लीकेशन की गिरती जा रही है रैंकिंग

सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड खरीदने पर मिलेगा गूगल एंड्राइड 7.0 नूगा अपडेट

 

Related News