वोडाफोन आइडिया यानी Vi के पोर्टफोलियो में कई ऑफर्स भी प्रदान किए जा रहे है. कंपनी ने अब नए इंटरनेशन अनलिमिटेड रोमिंग पैक्स लॉन्च कर चुकी है. टेलीकॉम ऑपरेटर के लेटेस्ट प्लान्स की शुरुआत 599 रुपये होती है और 5,999 रुपये तक जा सकता है. ये प्लान्स 24 घंटे से लेकर 28 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है. कहां पर मिलेगा रोमिंग का फायदा?: यदि आप ऐसे कंज्यूमर हैं, जो हमेशा विदेश यात्राएं करते रहते हैं, तो यह प्लान्स आपके लिए लाभदायक साबित हो पाएगा. आइए जानते हैं कंपनी के लेटेस्ट प्लान्स में क्या कुछ मिल रहा है. इन प्लान्स का लाभ UAE, UK, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और ब्राजील की यात्रा करने वाले यूजर्स को भी मिलने वाला है. इन पैक्स में क्या मिलेगा और कितनी है वैलिडिटी?: जिसमे यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट के साथ डेटा का लाभ भी दिया जाएगा. Vi Postpaid रोमिंग पैक्स ऑल्वेज ऑन फीचर के साथ दिया जा रहा है. यानी इंटरनेशनल रोमिंग में सब्सक्राइबर्स पैक खत्म होने के उपरांत भी आपको अत्यधिक रेट्स की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होने वाली है. सोमवार को कंपनी ने अपने इंटरनेशन रोमिंग पैक्स की कई नई रेंज भी प्रदान की जा चुकी है. Vi इंटरनेशल रोमिंग पैक की शुरुआत 599 रुपये के साथ हो सकती है. इस पैक की वैलिडिटी 1 दिन की है. वहीं 5,999 रुपये के पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इन पैक्स में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा भी प्रदान किया जा रहा है. स्टार्टअप्स को इकोसिस्टम से जोड़ने के लिए सरकार कर रही प्रयास पुणे में डिजिटल टेक्नोलॉजी हब स्थापित करेगी भारती एयरटेल टेक्नोलॉजी दिवस पर Koo एप के CEO ने की सीएम योगी से मुलाकात