राज्यसभा में अपने अंतिम भाषण में भावुक हो उठे, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति के तौर पर हामिद अंसारी का कार्यकाल समाप्त हो गया। अपने कार्यकाल की समाप्ति पर गुरूवार को उन्होंने राज्यसभा में अपना अभिभाषण दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा लोकतंत्र के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि टाॅलरेंस अच्छी खूबी है मगर यह काफी नहीं है। हमें टाॅलरेंस से आगे बढ़कर स्वीकार करने की राह पर चलना होगा।

उन्होंने भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्लि राधाकृष्ण की बात का उल्लेख भी किया। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के सम्मान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वक्तव्य दिया था। उन्होंने कहा था कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अपनी यादें छोड़कर जा रहे हैं।

मगर उनके कामों को याद किया जाएगा। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक डिप्लौमेट के तौर पर अपना कैरियर प्रारंभ किया था। गौरतलब है कि अब उपराष्ट्रपति के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू राज्यसभा की कार्रवाई का संचालन करेंगे। वे राज्यसभा के पदेन उपसभापति होंगे।

हामिद अंसारी ने कहा देश के मुस्लिमों में असुरक्षा की भावना

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के सम्मान में PM नरेंद्र मोदी ने दिया भाषण

 

Related News