VIDEO! हेडमास्टर और शिक्षिका में हुई खतरनाक लड़ाई, चले जमकर लात-घूंसे और चप्पल

पटना: बिहार से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है यहाँ एक विद्यालय में कार्यरत महिला हेडमास्टर एवं अध्यापिका के बीच लड़ाई का वीडियो सामने आया है। घटना पटना जिले के बिहटा स्थित कोरिया पंचायत के सरकारी विद्यालय की है। यहां महिला हेडमास्टर एवं एक अध्यापिका के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पहले दोनों के बीच स्कूल में तीखी बहस हुई। फिर दोनों विद्यालय से बाहर निकलकर झगड़ते हुए खेत में आ गईं। फिर एक-दूसरे को जमीन पर पटककर लाते घूंसे एवं चप्पलों से पीटने लगीं। इस लड़ाई में एक अन्य अध्यापिका भी कूद पड़ी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लॉक शिक्षा पदाधिकारी नरेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इस मामले में आला अफसरों को बता दिया गया है, उनके निर्देश के मुताबिक, कार्रवाई की जाएगी। कहा जा रहा है कि हेडमास्टर का नाम कांति कुमारी एवं उसके साथ झगड़ने वाली टीचर का नाम अनिता कुमारी है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले दोनों क्लासरूम के अंदर बहस करती हैं। फिर कांति कुमारी क्लास से बाहर आती है तो अनिता उसके पीछे चप्पल लेकर दौड़ती है। फिर एक अन्य महिला शिक्षक बीच में कूद पड़ती है तथा दोनों कांति कुमारी को जमीन पर पटककर चप्पल एवं लकड़ी से पीटने लगती हैं। फिर कांति कुमारी एवं अनिता के बीच खेत में जमकर लात-घूंसे चलते हैं। अध्यापिका विद्यालय के बच्चों के सामने ही लड़ रही थीं। 

भांजी प्यार में पागल हुआ मामा, उठा लिया ये बड़ा कदम

नए संसद भवन के उद्घाटन से जुड़ी याचिका को SC ने किया ख़ारिज, कह डाली ये बड़ी बात

'जीवनसाथी से लंबे समय तक यौन संबंध बनाने की अनुमति न देना क्रूरता', HC ने की अहम टिप्पणी

Related News