देखे इस विडियो में, किस तरह ईरान की लड़की ने हिजाब पहनने का किया विरोध

पिछले कुछ दिनों से हिसाब पहने महिला की तस्वीर काफी वायरल हो रही है और हिजाब काफी चर्चा में भी है। आज एक और स्टोरी लेकर आये हैं हम आपके लिए। ये तस्वीर जो निचे दी गई है वो है Misih Alinejad जो कि ईरानी पत्रकार है और सामाजिक कार्यकर्ता भी। इस किस्से को इन्होंने ही निकाला है।

दरअसल, 1979 से ईरान में महिलाओं के लिए पब्लिक में हिजाब पहनना अनिवार्य है। अगर ना पहना जाये तो क़ानूनी कार्यवाही भी की जाती है। और लगभग 2009 में 30 लाख महिलाओ पर ये मुकदमा चला था। इसी को लेकर लोगों की सोच अब बदल रही है। लेकिन Masih जैसी कुछ महिलाएं है जो इस बात से इनकार करती हैं।

फ़िलहाल ये अमेरिका में रहती है बिना किसी रोक टोक के और अपन पूरी आज़ादी से। Masih ने अपनी बिना हिजाब वाली तस्वीरें फ़ेसबुक पर पोस्ट करनी शुरू की जिसे लोग देखते हैं लाइक करते हैं और कुछ कमेंट जो अच्छे भी होते हैं और कुछ बुरे भी। लेकिन उन पर masih ने कोई जवाब नही दिया। इनका एक फेसबुक पर ग्रुप भी है The Stealthy Freedom से जिसके लगभग 803,000 Followers हैं। देखिये इस विडियो में। 

अमेरिका से कर चुका शीत युद्ध यह शहर, फोटोग्राफर ने दिखाई तस्वीरे

VIDEO : जब पापा ने कर दी बच्चो के साथ शैतानी

ये बॉलीवुड स्टार्स अपने एक्स को देखकर भाग जाते है

Related News