Whatsapp पर कर पाएंगे वीडियो स्टेट्स अपलोड

दुनिया की सबसे बड़ी दिग्गज इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लेकर आती रहती है. जिसमे यूज़र्स की सुविधा के अनुसार नए फीचर्स पेश किये जाते है. इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल  मेसेज करने के अलावा वॉइस कालिंग और विडियो कालिंग में भी किया जाता है, वही इसमें अब एक और नया फीचर जुड़ने वाला है, जिसमे अब व्हाट्सएप्प यूज़र्स स्टेटस पर टेक्स्ट की जगह विडियो भी इस्तेमाल कर सकते है. 

व्हाट्सएप्प जल्दी ही इस फीचर को लेकर आने वाली है, जिसमे स्टेटस की जगह आप विडियो अपलोड कर सकेंगे. हालांकि यह विडियो सिर्फ 24 घंटे की सीमा तक ही रहेगा. इसके बाद यह ऑटोमैटिक वहाँ से रिमूव हो जायेगा. इस फीचर्स को अभी बीटा वर्जन के लिए ही लाया जायेगा, जिसे जल्दी ही रोलआउट करने के बारे में बताया है. 

इस विडियो के लिए आप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी भी डाल सकते हो, जिसमे आप कुछ लोगो को ही इसे बता सकते हो. 

डिजिटल भुगतान के लिए भारत सरकार लांच कर रही है नया IndiaQR एप

फेसबुक लेकर आने वाली है यह शानदार फीचर, विडियो बनेगे और इंटरेस्टिंग

मात्र 5 मिनट में बना सकेंगे अब PAN Card

 

Related News