VideoCon , नए स्मार्टफोन की कतार में जुड़ा एक और नाम वीडियोकॉन को भारत में क्रिप्टोन सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन क्रिप्टोन 22 लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7200 रूपये बताया जा रही है. इस स्मार्टफोन को देश भर के मार्केट में ब्लैक कलर के वारंट के रूप में उपलब्ध हो रहा है. वीडियोकॉन के दूसरे फ़ोन की तरह इस नए स्मार्टफोन क्रिप्टोन 22 में भी सॉस-बी-सेफ और पैनिक बटन के साथ मार्केट में पेश किया गया है. सओस-बी-सेफ फीचर के जरिए आपातकाल स्थति में अपने दोस्तों को अपनी लोकेशन का साझा करने में इससे मदद मिलेगी. जिसके चलते लोगो को सिक्योरिटी मिलने वाली है. क्रिप्टोन स्मार्टफोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर है. रैम की बात की जाये 2 GB दिया हुआ है. माइक्रो कार्ड की मदद से स्टोरेज क्षमता को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Facebook मैसेंजर इंस्टेंट गेम फीचर में यह गेम होगा! Facebook पर इंस्टेंट गेम्स फीचर के लिए तैयार हो जाओ ! Zopo के इस फ़ोन में है फोटोग्राफी के लिए खास ! Zopo के स्मार्टफोन m5 के फीचर ! Zopo ने लांच किया नया M5 स्मार्टफोन !