संसद कमेटी ने वीडियोग्राफी मामले में भगवंत मान को पाया दोषी

नई दिल्ली: पिछले दिनों संसद में वीडियोग्राफी करने के मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को लोकसभा की कमेटी ने दोषी पाया है. कमेटी बुधवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिसमे सांसद भगवंत मान के दोषी होने के सबूत होने के साथ पूरी जानकारी है. 

इस रिपोर्ट में बीजेपी के सांसद किरीट सोमैया की अगुवाई वाली कमेटी ने भगवंत मान को संसद की सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने के मामले में दोषी पाया है. यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. जिसमे उनके खिलाफ करवाई भी की जा सकती है. वही बताया गया है कि भगवंत मान को सांकेतिक सजा देने की सिफारिश होगी. वही अंतिम फैसला लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा लिया जायेगा. 

आपको बता दे कि पिछले दिनों भगवंत मान ने संसद के अधिवेशन के दौरान फेसबुक लाइव पर संसद का विडियो शेयर किया था. जिसके बाद वे विवादों से घिर गए थे. इस मामले की जांच के लिए लोकसभा ने एक समिति का गठन किया था. इस समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है जिसमे उन्हें दोषी पाया गया है. वही यह विडियो संसद की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भी अति महत्वपूर्ण है.

मान नहीं अरविंद से मुकाबला चाहते है बादल

Related News