महिला तवायफ़ ही क्यों ना हो उसकी मर्ज़ी के बगैर उसे हाथ लगाने का किसी को अधिकार नहीं है : विद्या बालन

विद्या बालन से ज्यादा फिलहाल उनकी आने वाली फिल्म में उनके तवायफ़ के किरदार की ज्यादा चर्चा हो रही है. रील लाइफ के अलावा भी रियल लाइफ में विद्या बालन ने महिलाओ के कल्याण के लिए कई मुद्दे भी छेड़े है साथ ही कैम्पैन भी चलाये है. 

विद्या बालन से जब उनके किरदार के बारे में बात की गई तो उन्होंने खुलकर एक महिला की तकलीफ का ज़िक्र किया जिसमे आम महिला,सेलिब्रिटी और तवायफ़ भी शामिल थी. इनका दर्द वयां करते हुए विद्या ने कहा की महिलाओ को लोगो ने खिलौना समझ रखा है. उन्हें कोई नहीं समझता. जबकि अपना किरदार निभाते हुए मुझे एक तवायफ़ के भी उसूलो का पता चल गया. 

हाल ही में एयरपोर्ट पर एक फैन ने फोटो खिंचवाने के बहाने विद्या की कमर पर हाथ रख दिया था. विद्या ने उसे उसी समय यह कहकर फटकार लगायी की हम पब्लिक फिगर है. पब्लिक प्रोपर्टी नहीं. साथ ही विद्या ने यह भी साफ़ साफ़ कहा की कोई भी किसी महिला को बिना इजाजत के छूता है तो यह सरासर गलत होता, एक तवायफ़ के भी अपने नियम और इज्जत होती है. इसलिए उसे भी कोई इजाजत के बगैर हाथ नहीं लगाए. हम आपको बता दे की महिला सशक्तिकरण की यही झलक आपको विद्या की आने वाली फिल्म 'बेगम जान' में भी दिखाई देगी यह फिल्म 14 अप्रेल 2017 को रिलीज होगी. 

बॉलीवुड के इन चेहरों को कर दिया गया फोटोशॉप, और बन गयी कुछ ऐसी Photos

हिट फिल्म देने के बाद ये एक्टर हो गए कहीं गायब

रिश्तो में गर्माहट लाने के लिए अपने पार्टनर के साथ देखे ये 5 स्पाइसी बॉलीवुड फिल्में

 

 

Related News