अभिनेत्री विद्या बालन ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट गुरमेहर कौर का सपोर्ट किया है. जी हाँ, वैसे भी अभी कुछ समय से गुरमेहर का एक फोटो भी काफी सुर्खियों में चल रहा है जिस पर यह सारा ही विवाद चल रहा है जिसमे हमे गुरमेहर अपने पिता की कारगिल की शहादत पर कहा था की मेरे पिता को पाकिस्तान ने नही बल्कि जंग ने मारा है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग व फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी इस पर कमेंट किया था. जिस पर भी मामला काफी गर्मा गया था. ऐसे में देखा जाए तो जहां करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर को सोसायटी के कुछ हिस्से से सपोर्ट मिल रहा है, वहीं उनके कृत्य के लिए उन्हें आलोचना और रेप तक की धमकियां भी मिल रही हैं. पिछले दिनों कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने जैसे- वीरेन्द्र सहवाग, रेसलर योगेश्वर दत्त और यहां तक कि बॉलिवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने भी इस लड़की को ट्रोल किया. इस पर विद्या ने अपने बयान में गुरमेहर का सपोर्ट करते हुए कहा कि, 'हमें हर एक के व्यक्तित्व का सम्मान करने की सचमुच आवश्यकता है. मैं ज्यादा कुछ कॉमेंट करना नहीं चाहती, लेकिन मुझे लगता है कि हर किसी को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आजादी होनी चाहिए.'