नई दिल्ली: खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि काफी से समय से लंबित पड़ा राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक मॉनसून सत्र में संसद में पेश होगा वही अगर उसका पालन नहीं किया गया तो राष्ट्रीय खेल महासंघों को सरकार से कुछ नहीं मिलेगा. गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, आईओए ने जब दो आरोपित व्यक्तियों को आजीवन अध्यक्ष बनाया तो हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईओए को निलंबित कर दिया. हम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्वायत्ता का सम्मान करते हैं लेकिन हम जवाबदेही और पारदर्शिता चाहते हैं. उसके बाद उन्होंने कहा कि, हम चाहते हैं कि सारे महासंघ खेल संहिता का पालन करें. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो हमसे कोई अपेक्षा ना रखें. हम संरक्षक की भूमिका में है. उनकी जवाबदेही तय करने के लिये हमने खेल संहिता समीक्षा समिति बनाई है. वही गोयल से एक पत्रकार ने पूछा की विधेयक कानून का रूप कब लेगा, तो उस गोयल ने कहा कि, हम संसद के आगामी सत्र में इसे रखेंगे, इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा. गांगुली की रसगुल्ला जैसी मीठी मुस्कान है : वीरेंद्र सहवाग आईपीएल 10 : DD के सामने आज गत विजेता SRH की चुनौती डालें एक नज़र आज की 10 बड़ी ख़बरों पर