नई दिल्लीः भारतीय टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2019 में अनोखा कारनामा किया है। संदीप शर्मा ने हरियाणा के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर सात विकेट झटक लिए। जिसके कारण टीम 49 रन सिमट गई। संदीप शर्मा इस टूर्नामेंट में पंजाब की तरफ से खेल रहा हैं। मजेदार बात यह कि टारगेट का पीछा करते उतरी पंजाब टीम 50 रन अपने 7 विकेट गंवा दिए। इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हरियाणा टीम का ये फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हरियाणा को इस कम स्कोर पर रोकने का पूरा श्रेय पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को गया। उन्होंने 8 ओवर में 19 रन देकर 7 विकेट लिए। संदीप का इकानॉमी रेट 2.38 का रहा और उन्होंने दो ओवर मेडन भी फेंके। हरियाणा की तरफ से नीतिन सैनी ने 22 और सुमित कुमार ने 13 रन की पारी खेली और दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे। इनके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज 5 रन से स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। संदीप के अलावा सिद्धार्थ कौल ने भी अच्छी गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। बता दें कि संदीप शर्मा टीम इंडिया के लिए दो मैच खेल चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम में की दो अहम नियुक्ति, टीम से जुड़े ये दिग्गज इस अफगानी क्रिकेटर की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हार्दिक पंड्या की सर्जरी रही सफल, लेकिन फिलहाल रहेंगे मैदान से दूर