नई दिल्ली/ लन्दन : भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ का ऋण लेकर भारत से भागकर ब्रिटेन में रह रहे विजय माल्या ने भारतीय मीडिया की आलोचना की है. मंगलवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट द्वारा माल्या को जमानत के बाद बुधवार सुबह ही उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय मीडिया उनके खिलाफ लगातार गलत खबरें चला रहा हैं. भारत सरकार द्वारा उनके खिलाफ दायर मामले में फैसले का इंतज़ार करें. गौरतलब है कि मंगलवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई हुई थी. माल्या पर अब अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी, जिसमें उन्हें पेश होना होगा. माल्या को कोर्ट से 4 दिसंबर तक जमानत मिल गई है. सुनवाई से पहले कोर्ट के बाहर माल्या ने पत्रकारों से कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है,उन्होंने अपने खिलाफ लगे सभी आरोप खारिज करते हुए माल्या ने कहा कि वे किसी कोर्ट से भागे नहीं है. उनके पास कोर्ट में मामले को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. बता दें कि माल्या के वकील ने कहा था कि भारत ने पर्याप्त सबूत नहीं दिए हैं. वहीं अभियोजन पक्ष ने कहा कि भारत हमारे साथ बहुत निकटता से काम कर रहा है और हम सभी दस्तावेजों और सबूत उपलब्ध कराएंगे, जिन्हें मांगा जा रहा है .स्मरण रहे कि ओवल में भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे विजय माल्या को वहां कुछ लोगों ने चोर-चोर कहकर बुलाया था. यह घटना का वीडियो भी खूब चला था. यह भी देखें माल्या को मिली जमानत, 6 जुलाई को होगी अगली सुनवाई भारत- अफ्रीका मैच के दौरान लगे विजय माल्या चोर है.. चोर है के नारे