सिल्वरस्टोन : 17 बैंको से 9000 करोड़ रुपए का लोन लेकर भारत के भगोड़े बने बिजनेसमैन विजय माल्या शुक्रवार को सार्वजनिक तौर पर नजर आने वाले है। माल्या कल यूनाइटेड किंगडम में तब पब्लिकली दिखाई देंगे जब वह फॉर्मूला वन ब्रिटिश ग्रांड प्रीमियर से पहले होने वाले टीम के प्रमुखों के प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। माल्या मार्च से ही ब्रिटेन में हैं और उन्हें भारत में मनी लांड्रिग के मामले में एक विशेष अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है। भारत में बैठे लेनदार भी किंगफिशर एयरलाइंस से अपनी बकाया राशि वसूलने के इंतजार में है। सत्र का यह पहला मौका होगा जब फोर्स इंडिया के प्रमुख माल्या संवावददाता सम्मेलन में नजर आएंगे। माल्या के साथ अन्य टीमों के भी मालिक मारिजियो आरिवाबेने ( फेरारी ), एरिक बाउलियर ( मैकलारेन ), डेव रियान ( मैनोर ), क्लेरी विलियम्स ( विलियम्स ) और टोटो वोल्फ ( मर्सीडीज ) मौजूद रहेंगे।