सांप का खून पीने वाले विदेशी मुक्केबाज़ पर भारी पड़ा देसी पंच

लिवरपुल: इंडियन पेशेवर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपना अपराजय क्रम जारी रखते हुए सांप का खून पीने वाले विदेशी मुक्केबाज हंगरी के एलेक्ज़ेंडर होरवाथ को हरा दिया. अपने चौथे पेशेवर मुक़ाबले में विजेंदर ने होरवाथ को नॉक आउट पंच के साथ तीसरे राउंड में ही चित कर दिया. यह मुकाबला लिवरपुल में हुआ.

शुरआत में होरवाथ ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन विजेंदर ने बखूबी तैयारी कर रखी थी और हंगरी मुक्केबाज की एक न चली. आखिर में विदेशी मुक्केबाज पर देशी हाथ भारी पड़ा.

होरवाथ पहले राउंड की जंग में विजेंदर से बचते दिखाई दिए जिसका फायदा उठाते हुए विजेंदर ने दो-तीन स्ट्रेट पंच भी उन पर जमाए. दूसरे राउंड में होरवाथ पूरी तरह से दवाब में आ गए और विजेंदर से दूर रहने की कोशिश करते रहे.

लेकिन तीसरे राउंड में विजेंदर सिंह ने होरवाथ को कोई मौक़ा नहीं दिया और एक ज़ोरदार साइड पंच जमाया, जिससे होरवाथ रिंग में लड़खड़ाते हुए गिर गए. रेफ़री ने मैच रोकने का फ़ैसला लिया और विजेंदर ने ये मुक़ाबला जीत लिया. बता दे कि इस मुक़ाबले से पहले होरवाथ ने कहा था कि वे विजेंदर को हराने के लिए सांप का ख़ून पी रहे हैं.

Related News