नई दिल्ली : आज जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में LOC के समीप आतंकियों ने आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर बड़ा हमला किया. इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए. इस हमले से देश भर में आतंकियों के प्रति गुस्सा है. हर और इस आतंकी हमले को लेकर दुःख है. इस हमले को लेकर PM मोदी ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि, 'हम दृढ़ता से इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करते हैं. मैं राष्ट्र को आश्वासन देता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे के दोषियों नहीं बख्शा जाएगा.' उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा कि, 'मैं उन सभी उड़ी में शहीद को सलाम करता हूं. उनकी राष्ट्र सेवा को हमेशा याद किया जाएगा.' दूसरी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आतंकी हमले को राष्ट्रीय अन्तश्चेतना का ‘दुखद अपमान’ करार दिया. कांग्रेस पार्टी ने एक बयान में कहा कि, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उरी में आतंकियों के कायराना हमले से आहत हैं और वह भारतीय जवानों की शहादत पर गहरी पीड़ा व्यक्त करती हैं.' इसके अलावा राहुल गाँधी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि, 'इस हमले में शहीद बहादुर सैनिकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.' वहीँ बॉक्सर विजेंदर सिंह ने तो इस हमले से आहात होकर युद्ध करने की बात कह दी. विजेंदर सिंह ने कहा कि, '17 शहीदों के परिवारों को मेरी संवेदना. यदि पाकिस्तान युद्ध चाहता है तो युद्ध हो जाने दो.' उरी हमले में 17 जवान शहीद, मोदी ने कहा: भरोसा रखो दोषियों को नहीं बख्शेंगे