ओलंपिक : विजेंदर को लग सकता है झटका

नई दिल्ली : प्रो मुक्केबाजी में धमाल मचा चुके ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह एक ओर जहाँ रियो ओलंपिक में उतरने के लिए कोशिश करने की बात कह रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच गुरबक्श सिंह संधू का मानना है कि इसमें अभी तकनीकी पेच है. 

संधू ने शुक्रवार को आईबा प्रो बॉक्सिंग (APB) फाइट के मुकाबलों की घोषणा के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि विजेंदर ने निश्चित रूप से एमेच्योर के रूप में और फिर प्रो मुक्केबाज के रूप में भारतीय मुक्केबाजी को नई ऊंचाइयां दी हैं लेकिन जहां तक रियो ओलंपिक में उतरने की बात है तो उसमें कहीं न कहीं तकनीकी पेच फंस सकता है.

राष्ट्रीय कोच ने कहा कि विजेंदर को पहले देश में मुक्केबाजी देख रही तदर्थ समिति के साथ खुद को पंजीकृत कराना होगा और फिर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना होगा. अभी इसे 50-50 की स्थिति कहा जा सकता है और मेरे लिए भी यह कहना उचित नहीं होगा कि विजेन्दर ओलंपिक में खेल पाएंगे या नहीं. 

प्रो मुक्केबाजों को ओलंपिक में खेलने के लिए अब राष्ट्रीय मुक्केबाजी संस्था आईबा ने हाल ही में अपनी अनुमति प्रदान की थी जिसके बाद विजेंदर ने इच्छा जताई है कि वह रियो ओलंपिक में खेलना चाहते हैं लेकिन विजेंदर के प्रमोटर का कहना है कि विजेंदर के लिए यह कर पाना फिलहाल मुमकिन नहीं है.

Related News