पैदल चाल में विकास और परमजीत ने किया शानदार प्रदर्शन

इंडिया के 20 किलोमीटर पैदल चाल के एथलीट विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट ने रविवार को एशियाई चैंपियनशिप में दूसरा और तीसरा स्थान अपने नाम करके 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक और 2023 में होने वाली  वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई  कर चुके है। विकास और परमजीत ने एशियाई 20 किमी पैदल चाल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में क्रमश: 1:20:05 सेकंड (एक घंटा, 20 मिनट, पांच सेकंड) और 1:20:08 सेकंड के साथ दूसरा और तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया है।

चीन के कियान हैफेंग (1:19:09) ने पहला स्थान अपने नाम लिया है। पेरिस में 2024 में होने वाले ओलिंपिक खेल और हंगरी के बुडापेस्ट में इस वर्ष अगस्त में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग मार्क 1: 20 :10 है और दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने इसे मामूली अंतर से अपने नाम किया है।

बीते माह राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीत दर्ज करके ओलंपिक और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करने वाले अक्षदीप सिंह ने 1: 20 :57 का समय निकाला और वह 5वें स्थान पर थे। प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक कोई देश आधिकारिक प्रविष्टियों के साथ ओपन वर्ग में खिलाड़ियों को भेज सकता है लेकिन उनका प्रदर्शन आधिकारिक नहीं माना जाने वाला था। इंडिया ने ओपन वर्ग में चार पुरुष और तीन महिला खिलाड़ी भेजे थे। पुरुषों के वर्ग में दो अन्य भारतीय सूरज पंवार और हरदीप ने क्रमश: 1: 22 :31 और 1: 25 :38 का समय भी निकाल लिया है।

FA Cup में हालैंड की लगातार दूसरी हैट्रिक, इस टीम को दी करारी मात

ATP मास्टर्स 1000 का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है रोहन बोपन्ना

महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में निकहत ने अपने नाम की जीत

Related News