पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को हो रही है समस्या

जल ही जीवन है ये तो हम सब ने सुना ही होगा लेकिन दमोह के जबेरा जनपद के हरदुआ मानगढ़ पंचायत करके के गांव में जल के लिए अपनी जान को भी जोखिम में डालना कर पानी लाना होता है. दअरसल इस गांव में एक मात्र ऐसा कुंआ है जिसमें पीने योग्य पानी उपलब्ध. इस कुंए में लोगों को उतरने के लिए सीढ़िया भी नहीं है. कई बार तो लोगों को अपनी जान भी जोखिम में डालना पड़ती है. इस कुंए में पीने का पानी भरने के लिए बच्चे और युवतिया भी आती हैं.

गांव में लोगों के पास पीने का पानी भरने के लिए कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. हालांकि इस गांव में तीन हैंडपंप है लेकिन तीनो ही खराब होने के कारण अभी बंद पड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने हैंडपंप ठीक करवाने के लिए सामुहिक रूप से धन जोड़कर इसे ठीक करवाया था. कुछ दिनों के बाद ये हैंडपंप फिर खराब हो गये. कई बार लड़कियां और लड़के गिरकर घायल भी हो चुके हैं. गांव वालो का कहना है कि दूसरे कुएं का पानी दूषित होने की वजह से पीने के पानी का उपयोग नहीं कर सकते है. जिस कुंए से लोग पीने का पानी भरते हैं उसकी गहराई 40 फीट है.

ट्रैन के अंदर बैग में महिला और बच्ची की लाश, देखे वीडियों

पंजाब के सीएम ने गुंडों को दी चेतावनी

कर्नाटक चुनाव: 27 अप्रैल को जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र

   

Related News