अंबिकापुर के एक ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को कुछ लोगों ने बच्चा चोरी के शक की वजह से एक विक्षिप्त व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से घायल व्यक्ति की मौत हो गई. दअरसल पिछले कुछ दिनों से यहां के कुछ ग्रामीण इलाकों में ये अफवाह फैल रही थी कि यहां इस तरह का गिरोह घूम रहा है जो बच्चा चोरी के काम में लगा है. दअरसल ग्रामीणों ने विक्षिप्त पर उस समय लाठी-डंडे से हमला कर दिया जब सुबह के समय विक्षिप्त टहल रहा था. उसी समय विक्षिप्त को खेतों में देखकर गांव के कुछ बच्चे चिल्लाने लगे. अफवाह की वजह से ही मणिपुर पुलिस चौकी इलाके में गांव में सुबह से घूमर रहे एक विक्षिप्त पर लोगों ने लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया. लोगों को शक था कि विक्षिप्त गांव में बच्चे चोरी करने की फिराक में है. पुलिस को जैसे ही इस मामले की खबर मिली पुलिस गांव में पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से विक्षिप्त के मौत के बारे जानकारी ली. इस तरह के ज्यादातर मामले में बड़े तौर झूठी खबरों का ही हाथ होता है और अफवा फैला दी जाती है. विमल चोपड़ा ने पुलिस की लाठीचार्ज मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात की ऑनलाइन उपले बेचकर कमाता है लाखों टीबी उन्मूलन में बिलासपुर की स्थिति बेहतर